script

नरेश गोयल ने दिया जेट चेयरमैन पद से इस्तीफा

locationमुंबईPublished: Mar 25, 2019 06:48:24 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

कर्जदाताओं से मिलेगी 1500 करोड़ की मदद, पायलटों और इंजीनियरों को मिलेगा वेतन

कर्जदाताओं से मिलेगी 1500 करोड़ की मदद, पायलटों और इंजीनियरों को मिलेगा वेतन

कर्जदाताओं से मिलेगी 1500 करोड़ की मदद, पायलटों और इंजीनियरों को मिलेगा वेतन

मुंबई. पिछले कुछ समय से आर्थिक संकटों में चल रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज (इंडिया) के चेयरमैन नरेश गोयल ने सोमवार को हुई बोर्ड की बैठक में चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (लैंडर्स) कंपनी को 1500 करोड़ देने को तैयार हो गई है। इस पैसे के आने से पायलटों और इंजीनियरों का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ समय से इन लोगों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा था। बाजार में चर्चा थी कि जेट एयरवेज बंद हो जाएगा। पर अब 1500 करोड़ की राहत मिलने पर कंपनी ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग सोमवार को आयोजित की गई। इस बोर्ड मीटिंग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के सर्कुलर के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (लैंडर्स) के नेतृत्व में एक घरेलू लैंडर्स का कंसोर्टियम गठित किया गया। जो आने वाले कुछ समय में एक नया रिजोल्युशन प्लान बनाएगा। इसके निर्देशानुसार लैंडर्स के ऋण को 11.4 करोड़ इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया जाएगा।
पीजेएससी में शामिल नहीं होंगे नरेश, अनीता व केविन

प्रमोटर्स के नॉमिनी नरेश गोयल और अनीता गोयल और इतिहाद एयरवेज के एक नॉमिनी केविन नाइट को इतिहाद एयरवेज के पीजेएससी बोर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा। नरेश गोयल और अनीता गोयल ने अपने डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने बताया कि नरेश गोयल विमानन कंपनी के चेयरमैन पद पर भी नहीं रहेंगे। इन इस्तीफों से खाली पदों पर कैसे भरा जाएगा इसका निर्णय एसबीआई कंसोर्टियम करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो