script

Nashik Onion Rate News : नासिक के भाव सिडींकेट के व्यापारियों से सरकार भी पस्त, कीमतों से कैसे खेल रहे प्याज कारोबारी, जानें

locationमुंबईPublished: Dec 13, 2019 02:08:46 pm

Submitted by:

Binod Pandey

गुजरात ( Gujarat ) के प्याज ( 0nion ) ने कीमतों को नाथने की कोशिश की, लेकिन प्याज सिडिंकेट ( Onion syndicate ) के व्यापारियों ने प्रयासों पर पानी फेर दिया
राज्यों ( State ) से जब नए प्याज की आवक बढऩे लगी तो भाव खोलने ( Rate Open ) वाले व्यापारियों ने साजिश के तहत प्याज के भाव ( Rate ) को कम कर दिया

Nashik Onion Rate News : नासिक के भाव सिडींकेट के व्यापारियों से सरकार भी पस्त, कीमतों से कैसे खेल रहे प्याज कारोबारी, जानें

Nashik Onion Rate News : नासिक के भाव सिडींकेट के व्यापारियों से सरकार भी पस्त, कीमतों से कैसे खेल रहे प्याज कारोबारी, जानें

रमाकांत पांडेय
नवी मुंबई. एपीएमसी स्थित कांदा-बटाटा मार्केट में अन्य राज्यों से प्याज की आवक शुरू होने से अचानक भाव में गिरावट दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात और मध्य प्रदेश से प्याज की आवक बढऩे के बाद प्याज के भाव को तोडऩे के लिए नासिक के बड़े व्यापारियों ने षड्यंत्र रचकर भाव को कम कर दिया। देश में प्याज के बढ़ते भाव को कम करने के लिए दूसरे देशों से प्याज मंगवाया जा रहा है। वहीं कुछ राज्यों से जब नए प्याज की आवक बढऩे लगी तो भाव खोलने वाले व्यापारियों ने साजिश के तहत प्याज के भाव को कम कर दिया। ऐसा करने से गुजरात के व्यापारियों को जबर्दस्त झटका लगा है, क्योंकि दो दिन पहले तक 70 से 80 रुपए किलो की दर से जिस प्याज की विक्री हो रही थी, उसे अब 50 से 60 रुपए की दर से बेचने के लिए
यह भी पढ़े:-तो इस चालाकी से 2 रुपए किलो वाली प्याज हो गई इतनी महंगी, कालाबाजारी का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा

पूरे देश मे प्याज के भाव को लेकर कोहराम मचा हुआ है। प्याज का भाव बढऩे का कारण यह बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में इस वर्ष भीषण बारिश के कारण पुराने प्याज को जिन किसानों या जमाखोरों ने भंडार में जमा करके रखा था, उस प्याज पर विपरीत प्रभाव पडऩे लगा था। चूंकि ग्रामीण भाग में रहने वाले किसानों ने प्याज को जिस स्थान पर रखा था वहां पर बारिश का पानी भरने की वजह से प्याज बर्बाद हो गया था और किसानों के साथ-साथ जमाखोरी करने वाले उन व्यापारियों का भी भारी नुकसान होने वाला था, इसलिए जमाखोरों ने शुरुआती दौर में यह हवा फैला दी कि इस वर्ष प्याज की फसल अच्छी नहीं होने के कारण मार्केट से प्याज गायब हो सकता है, हालांकि इसमें सच्चाई भी थी, लेकिन भाव बढ़ाने के लिए इस तरह से साजिश रची गई कि कोई समझ ही नही पाया और कम मात्रा में प्याज को मंडी में भेजा जा रहा था।
यह भी पढ़े:-चना-दाल पर जमाखोरों की नजर

नासिक से भाव खुलना, कीमतों के लिए जिम्मेदार
बाजार सूत्रों की माने तो प्याज का भाव नासिक में जमाखोर व्यापारी और सफेदपोश नेता मिलकर खोलते हैं। इसके बाद देश के तमाम व्यापारियों के पास यह मैसेज मोबाइल के सोशल ग्रुपों के माध्यम से फैला दिया जाता है। जिससे अन्य राज्यों के व्यापारियों में यह चर्चा होने लगती है कि मुंबई में किस भाव से प्याज का रेट खुला है, इस आधार पर अन्य राज्यों के व्यापारी भी भाव बढ़ाने लगते हैं और धीरे-धीरे पूरे देश मे प्याज का भाव आसमान छूने लगता है। बारिश में खराब हो चुके प्याज को फेंकना था, उस प्याज को इस बार 40 से 50 रुपए किलो की दर से बेचा गया है।
यह भी पढ़े:-प्याज ने किया कमाल, आया दस गुना उछाल

जबकि नए प्याज के आगमन होने से पुराने प्याज का भाव कम हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि यहां भी किसानों को झांसे में लेकर साजिश कर्ताओं ने यह रणनीति तैयार की कि पुराने प्याज का भाव अगर गिरा तो नए प्याज को वह भाव नहीं मिल पाएगा, क्योंकि बारिश के कारण नए प्याज की उपज भी कम हुई है। साथ ही प्याज का आकार भी बहुत छोटा है, इसलिए उचित भाव नहीं मिलने से किसानों का और बड़े जमाखोरी करने वाले व्यापारियों का भारी नुकसान हो सकता है। इस बात को लेकर षड्यंत्र रचा गया कि पुराने प्याज का भाव नहीं गिराना है, ऐसा होने पर छोटे आकार वाले नए प्याज और बारिश मे खराब हुए प्याज की भी खपत हो जाएगी और बाद में नए प्याज का भी भाव अच्छा मिल जाएगा।
यह भी पढ़े:-बिना छीले आंसु निकाल रहा प्याज


गुजरात से आवक बढ़ी, तो गिरा भाव
पुराने प्याज को 80 रुपए से लेकर 130 रुपए के भाव से बेचा जा रहा था, तब नए प्याज को 40 से 100 रुपए तक, उसके बाद 50 से 80 रुपए, फिर 70 से 100 रुपए तक नए प्याज का भाव पहुंचा दिया गया। इसी बीच जब गुजरात से प्याज की आवक शुरू हुई और 70 से 90 रुपए किलो की दर से बिकने लगा, तो महाराष्ट्र से आने वाले प्याज की खरीदारी कम होने लगी थी। धीरे-धीरे गुजरात से प्याज की जब आवक बढऩे लगी और 60 से 80 रुपए की दर से विक्री होने लगा तो ग्राहक महाराष्ट्र के प्याज से मुंह मोडऩे लगे क्योंकि गीले और छोटे आकार के प्याज की कीमत ज्यादा थी और गुजरात से आने वाले प्याज की बेहतरीन और कम कीमत होने की वजह से विक्री ज्यादा होने लगी। गुजरात से आने वाले प्याज को रोकने के लिए नासिक के रसूखदारों ने साजिश के तहत अचानक प्याज का भाव गिरा दिया, और पुराना प्याज 70 से 80 रुपए और नए प्याज का भाव 40 से 50 रुपए कर दिया। अचानक भाव कम होने से गुजरात से आने वाले प्याज को वह भाव नही मिल पाया जिससे उसे भी कम भाव मे बेचना पड़ा। इस उठापटक की वजह से नुकसान उठा चुके गुजरात के व्यापारियों ने प्याज भेजना बंद कर दिया, जिससे स्थानीय ब्यापारियों का मानना है कि प्याज की कीमत में फिर वृद्धि होने लगी।
यह भी पढ़े:- Onion rates Jumped :प्याज के दाम आसमान गृहणियों के निकले आंसू


थोकमंडी के व्यापारी मनोहर तोतलानी ने इस संदर्भ में बताया कि जमाखोरों की वजह से बाहर के राज्यों का प्याज टिक नही पाएगा और मनमाना भाव बढ़ाने से इन्हें कोई रोक नही पाएगा। शुक्रवार को प्रतिकिलो के पिछे 10 से 20 रुपए की बढ़ोत्तरी होने की आशंका भी उन्होंने जताई है। आगे उन्होंने बताया कि सरकार प्याज के भाव को कम करने के लिए अलग-अलग पहलुओं से काम कर रही है, बीच मे जब प्याज का भाव आसमान छूने लगा था तो इजिप्त से प्याज का निर्यात किया गया और अब तुर्किस्तान देश के प्याज का आगमन हुआ है। इस प्याज को समुद्री मार्ग से होकर जेएनपीटी में कंटेनर द्वारा लाया गया। एक कंटेनर में 27 टन प्याज की आवक बुधवार को हुई है। इस प्याज को 60 से 80 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। जबकि महाराष्ट्र से आने वाला नया प्याज गुरुवार को 40 से 60 रुपए किलो के भाव से बेचा गया। हालांकि तुर्किस्तान के प्याज का भाव एपीएमसी मार्केट के भाव से अधिक है, लेकिन तुर्की प्याज की क्वालिटी को देख उपभोक्ता ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-बॉर्डर पार जाएगा शेखावाटी का प्याज, अब इस देश में रोजाना पहुंचेंगे प्याज से भरे तीन ट्रक

एपीएमसी थोकमंडी में प्रतिकिलो प्याज का भाव इस प्रकार रहा

महाराष्ट्र का पुराना प्याज——80 से 90 रुपए
महाराष्ट्र का नया प्याज नंबर-1——- 60 से 70 रुपए
महाराष्ट्र नया प्याज नंबर–2—–40 से 50 रुपए
गुजरात प्याज नया नंबर-1——60 से 70 रुपए
गुजरात प्याज नया नंबर-2——30 से 50 रूपए
मध्यप्रदेश नया प्याज ————40 से 50 रूपए
तुर्किस्तान प्याज ——– —— –60 से 80 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो