scriptsucide बीमारी से परेशान मरीज ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या | navi mumbai mgm hospital sucide patient | Patrika News
मुंबई

sucide बीमारी से परेशान मरीज ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

बीमारी से परेशान मरीज ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
कामोठे एमजीएम अस्पताल में शुरू था उपचार
 

मुंबईOct 15, 2019 / 01:19 am

Nagmani Pandey

,

sucide बीमारी से परेशान मरीज ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या,sucide बीमारी से परेशान मरीज ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

मुंबई । कलंबोली स्थित कामोठे एमजीएम अस्पताल(mgm hospital) में सोमवार शाम को एक मरीज ने छठवे मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया है | बिमारी से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने का प्राथमिक अनुमान पुलिस ने लगाया है | फिलहाल नवी मुंबई (navi mumbai) के कामोठे पुलिस प्राथमिक मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
जानकारी अनुसार आत्महत्या करने वाले मरीज का नाम ज्ञानेश्वर कांबले (41 ) है | पिछले कुछ दिनों से ज्ञानेश्वर का नवी मुंबई के कामोठे एमजीएम अस्पताल में टीबी का उपचार शुरू था | इस बिच सोमवार शाम 6 बजे के करीब अस्पताल के छठवीं मंजिल के स्वच्छता गृह में जाकर कूदकर आत्महत्या कर लिया | घटना की जानकारी पुलिस को होते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मंगलवार सुबह पनवेल उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालो को सौप दी जाएगी | बताया जा रहा है की बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाया है | फिलहाल कामोठे पुलिस प्राथमिक मामला दर्ज कर जांच कर रही है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो