scriptElection News : मेहमानों तक को मिल गया मान, अपनों का कट गया नाम ? | ncp and bjp released their candidates list on wednesday | Patrika News

Election News : मेहमानों तक को मिल गया मान, अपनों का कट गया नाम ?

locationमुंबईPublished: Oct 03, 2019 12:04:00 am

Submitted by:

Rajesh Kumar Kasera

जपा (BJP) की दूसरी सूची (LIST) में 14 नाम
अग्रवाल और मूंदड़ा को मिला टिकट
एनसीपी ने जारी की 77 उम्मीदवारों की सूची

Election News : मेहमानों तक को मिल गया मान, अपनों का कट गया नाम ?

Election News : मेहमानों तक को मिल गया मान, अपनों का कट गया नाम ?

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबई. विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची बुधवार देर रात जारी की गई। इसमें भी अन्य दलों से आए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी की दूसरी लिस्ट में भी निष्ठावान और दिग्गज नेताओं का नाम नहीं होने पर आश्चर्य जताया जा रहा है। राजस्थान मूल के गोपालदास अग्रवाल और नमिता मुंदड़ा को भाजपा का टिकट मिल गया है। यह दोनों हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे, शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े , मंत्री राज के पुरोहित और ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नाम दूसरी सूची में भी नहीं हैं। हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए अग्रवाल के साथ ही वंचित आघाडी से आए मुख्यमंत्री के करीबी नेता गोपीचंद को बारामती से तो मूंदड़ा को बीड के केज से प्रत्याशी बनाया गया है। सीटिंग एमएलए संगीता थोंबरे को टिकट नहीं मिला है। भाजपा की दूसरी सूची में शामिल प्रत्याशियों के नाम-

क्षेत्र नाम

सकरी (एसटी) मोहन सूर्यवंशी
धामणगांव प्रतापदादा अडसड
मेलघाट रमेश मावस्कर
गोंदिया गोपालास अग्रवाल
अहेरी (एसटी) अमरीश अत्राम
पुसद निलय नाईक
उनरखेड (एसटी) नामदेव सासणे
बगलान (एसटी) दिलीप बोर्से
उल्हासनगर कुमार आयलानी
बारामती गोपीचंद पडलकर
मावल संजय भेगाडे
केज नमिता मूंदड़ा
लातूर सिटी शैलेश लाहोटी
उदगीर (एससी) अनिल कांबले


अणुशक्ति नगर से मलिक तो मुंब्रा-कलवा से आव्हाड को मिला टिकट

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने विधानसभा चुनाव के लिए 77 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। एनसीपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष नवाब मलिक अणुशक्ति नगर से और पार्टी महासचिव जीतेंद्र आव्हाड मुंब्रा-कलवा से चुनाव लड़ेंगे। नासिक-येवला से पूर्व उप-मुख्यमंत्री छगन भुजबल को टिकट मिला है। अजीत पवार एक बार बारामती से चुनाव मैदान में उतरेंगे। कर्जत-जामखेड सीट से एनसीपी ने रोहित पवार को टिकट दिया है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष अपनी परंपरागत सीट इस्लामपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की ओर से जारी सूची में इन नेताओं को मुंबई और आसपास के क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया गया है।
सीट नाम


विक्रमगढ़ सुनील भुसारा
सहापुर दौलत दरोडा
मुरबाड प्रमोद हिंदूराव
उल्हासनगर भरत गंगोत्री
कल्याण पूर्व प्रकाश तरे
मुंब्रा-कलवा जीतेंद्र आव्हाड
विक्रोली धनंजय पिसाल
दिंडोशी विद्या चव्हाण
अणुशक्ति नगर नवाब मलिक
निफाड दिलीप बनकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो