शरद पवार PM बनने की रेस से हटे... जानें कैसे बिना लोकसभा लड़े भी NCP चीफ बन सकते हैं प्रधानमंत्री
मुंबईPublished: May 23, 2023 08:34:34 pm
Sharad Pawar PM Face: 82 वर्षीय शरद पवार को उलझी सियासी बिसात पर सही मोहरे चलकर बाजी पलटने में महारत हासिल है। जमीन से जुड़े बेहद अनुभवी नेता पवार के इस बयान के कई मायने हो सकते है।


PM की रेस से शरद पवार हुए बाहर?
NCP Sharad Pawar: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत मिली है। इस जीत के बाद न सिर्फ कांग्रेस पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है। बल्कि बीजेपी विरोधी दलों में भी आत्मविश्वास बढ़ा है। इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिशें जोरों पर शुरू हो गई हैं।