NCP में वर्चस्व की लड़ाई शुरू, शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाला, अजित पवार गुट ने बदला प्रदेश अध्यक्ष
मुंबईPublished: Jul 03, 2023 05:59:26 pm
Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष कि ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है।


दो खेमों में बटी NCP! शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला
NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सत्तारूढ़ शिंदे-फडणवीस गठबंधन में शामिल होकर महाराष्ट्र की राजनीतिक में खलबली मचा दी। तब से ही एनसीपी में हड़कंप मचा हुआ है, इस बीच अब कार्रवाई का दौर शुरू हुआ है। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर कर दिया है। पवार ने दोनों नेताओं के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया है। उधर, अजित पवार गुट ने भी बड़ा कदम उठाया है।