scriptNCP was ready for alliance in 2019, Pawar did not want to make Fadnavi | 2019 में गठबंधन को तैयार थी एनसीपी, फडणवीस को सीएम नहीं बनाना चाहते थे पवार | Patrika News

2019 में गठबंधन को तैयार थी एनसीपी, फडणवीस को सीएम नहीं बनाना चाहते थे पवार

locationमुंबईPublished: Feb 23, 2023 06:56:46 pm

राजनीति: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले बोले

फडणवीस को रोकने के लिए साजिश रची गई थी
फडणवीस को रोकने के लिए साजिश रची गई थी

पुणे. महाराष्ट्र में 2019 में देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार की कुछ घंटों की सरकार पर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि भाजपा के साथ एनसीपी गठबंधन के लिए तैयार थी। एनसीपी मुखिया शरद पवार नहीं चाहते थे कि फडणवीस मुख्यमंत्री बनें। फडणवीस को रोकने के लिए साजिश रची गई थी। बावनकुले ने कहा कि पवार को डर था कि फडणवीस सीएम बन गए तो कम से कम 15 साल एनसीपी को सत्ता नहीं मिलेगी। उन्हें रोकने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए गए। ऐन वक्त पर एनसीपी के हाथ खींच लेने से फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। बावनकुले जिले की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उप-चुनाव के प्रचार के लिए यहां आए थे।
राज्य के उप-मुख्यमंत्री फडणवीस ने हाल ही में दावा किया था कि पवार की सहमति से ही अजीत के साथ उन्होंने शपथ ग्रहण किया था। एनसीपी मुखिया ने इसका न सिर्फ खंडन कर दिया बल्कि यह भी कहा कि उन्हें पता नहीं था कि फडणवीस झूठ बोलते हैं। इन अटकलों को कई बार खारिज कर चुके पवार ने बुधवार को परोक्ष तौर पर फडणवीस के दावे पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि फडणवीस के साथ अजीत ने शपथ नहीं ली होती तो राज्य से राष्ट्रपति शासन नहीं हटता। उन हालात में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री नहीं बन पाते।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.