scriptऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी…जान जाते-जाते बच गई | Never seen such madness ... survived by knowing | Patrika News

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी…जान जाते-जाते बच गई

locationमुंबईPublished: Jun 18, 2020 11:16:25 pm

Submitted by:

Subhash Giri

32 वर्षीय युवक गिटार बजाने की धुन में इतना मस्त हो गया कि उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं रही। गिटार बजाते-बजाते वह नाले में गिर गया। गिरने के बाद वह दल-दल में धंसने लगा

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी...जान जाते-जाते बच गई

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी…जान जाते-जाते बच गई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कल्याण. कल्याण पूर्व के लोकग्राम में एक 32 वर्षीय युवक गिटार बजाने की धुन में इतना मस्त हो गया कि उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं रही। गिटार बजाते-बजाते वह नाले में गिर गया। गिरने के बाद वह दल-दल में धंसने लगा लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड के जवानों ने उसकी जान बचा ली और सुरक्षित उसे बाहर निकाल लिया। बुधवार को कल्याण पूर्व के लोकग्राम में रहने वाला संजय सोनवने नामक युवक नाले पर बैठकर गिटार बजा रहा था। गिटार बजाते वक्त वह नाले में गिर गया।
धंसता जा रहा था दलदल में
दल-दल होने के कारण वह धंसता जा रहा था। लोगों ने देखा और वहां अफरा-तफरी मच गई। फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। “डी”वार्ड के फायरकर्मी संजय सरोदे, विजय पाटील और सुरेश गायकर मौके पर पहुचे और संजय सोनवने नामक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। फायरकर्मियों ने कहा कि समय रहते सूचना मिल गई वरना देर होने पर कुछ भी हो सकता था?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो