scriptभगोड़े नीरव मोदी के बंगले पर चला हथौड़ा | nirav modi's alibaug bungalow going to demolished | Patrika News

भगोड़े नीरव मोदी के बंगले पर चला हथौड़ा

locationमुंबईPublished: Jan 25, 2019 07:03:31 pm

Submitted by:

Prateek

अलीबाग स्थित नीरव के फार्म हाउस में 20 हजार वर्ग फीट में बना है बंगला…
 

(मुंबई): 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को तोडऩे की कार्रवाई शुक्रवार को शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार फार्म हाउस के बीच 20 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बंगला बनाने के लिए पर्यावरण से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया गया। एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने मोदी का यह बंगला तोडऩे का आदेश रायगड़ जिला प्रशासन को दिया था।


पीएनबी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पहले ही बंगला तोडऩे की अनुमति मिल चुकी है। बंगला तोडऩे की कार्रवाई सब डिविजनल अधिकारी शरद पवार की मौजूदगी में हो रही है। पर्यावरण मंत्री रामदास कदम के साथ बैठक के बाद जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी ने अवैध बंगला तोडऩे का आदेश दिया था। अलीबाग समुद्र से लगा क्षेत्र है। पहाड़ और जंगल के बीच खेत भी हैं। खेत की जमीन पर बिना अनुमति के घर या बंगले नहीं बनाए जा सकते। सीआरजेड नियमों का उल्लंघन कर अलीबाग में 121 और मुरुड में 151 बंगले बनाए गए हैं, जिन्हें हाईकोर्ट ने तोडऩे का आदेश दिया है। अलीबाग में कई उद्यमियों, फिल्मी हस्तियों और पेशेवरों के बंगले हैं। जिन लोगों के बंगले अवैध घोषित किए गए हैं, उनमें नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के अलावा स्मिता गोदरेज, मधुकर पारेख सहित कई फिल्मी हस्तियां शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो