Nitin Desai: 'लालबाग के राजा को मेरा अंतिम प्रणाम', नितिन देसाई के 11 ऑडियो क्लिप से खुलेगा मौत का राज!
मुंबईPublished: Aug 03, 2023 01:47:44 pm
Nitin Desai Suicide: मुंबई के जेजे अस्पताल में बीती रात नितिन देसाई के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार मृत्यु का कारण फांसी है। मामले में आगे की जांच जारी है।


मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के मामले में आया नया मोड़
Nitin Desai Death: जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Desai News) बुधवार को अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए। लगान, जोधा अकबर और देवदास जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट डिजाइन करने वाले देसाई की अचानक मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई है। इसी बीच अब देसाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है और उनकी मौत की वजह साफ हो गई है।