Mumbai News: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, काफिले में घुसी अज्ञात कार- देखें वीडियो
महाराष्ट्र सरकार के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय ने भी ट्वीट कर कहा “मुख्यमंत्री के वाहनों का काफिला जब सड़क पर चल रहा होता है तो सुरक्षा कारणों से यातायात अवरुद्ध किया जाता है। हालांकि इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और वाहन चालकों को परेशानी होती है। इसलिए सीएम एकनाथ शिंदे ने पुलिस को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री के काफिले को विशेष प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं है।“मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के बाद 30 जून को शपथ ग्रहण ली थी। उन्होंने सोमवार को नई सरकार के लिए 'विश्वास मत' हासिल किया। शिंदे सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम है।मुख्यमंत्र्यांच्या वाहनांचा ताफा रस्त्याने जाताना सुरक्षेच्या कारणास्तव वाहतूक रोखून ठेवण्यात येते. मात्र, यामुळे वाहतुकीचा खोळंबा होऊन वाहनचालकांना मनस्ताप होतो. त्यामुळे मुख्यमंत्र्यांच्या ताफ्याला विशेष प्रोटोकॉल नको,असे निर्देश मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी पोलिसांना दिले pic.twitter.com/3Zgy4O9PWp
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) July 8, 2022