scriptमहाराष्ट्र में एक मई से टीकाकरण नहीं | No vaccination in Maharashtra since May | Patrika News

महाराष्ट्र में एक मई से टीकाकरण नहीं

locationमुंबईPublished: Apr 28, 2021 09:50:10 pm

अभी स्टॉक नहीं

आपकी बात, कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था में क्या सुधार होना चाहिए?

आपकी बात, कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था में क्या सुधार होना चाहिए?

मुंबई. महाराष्ट्र में 18 से 44 साल के लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया। राज्य सरकार घरेलू और विदेशी कंपनियों से 12 करोड़ डोज खरीदेगी। इसके लिए 6,500 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। लेकिन महाराष्ट्र में तीसरे चरण का टीकाकरण एक मई से नहीं शुरू होगा। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सरकार कोविशील्ड, कोवैक्सीन और रूसी स्पूतनिक वैक्सीन खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। टीके का स्टॉक मिलने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू होगा। 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी। बैठक में मंत्रियों ने दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां बढ़ाने का सुझाव दिया है। मुख्यमंत्री इस बारे में जल्द फैसला करेंगे। बता दें कि 15 अप्रेल से ही राज्य में जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी सब बंद है। एक मई सुबह तक पूरे राज्य में धारा 144 लागू है। मुंबई में कोरोना के मामले थोड़ा कम हुए हैं। लेकिन, राज्य के बाकी हिस्सों को लेकर चिंता कायम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो