scriptअब भाजपा के पक्ष में उतरे कलाकार | Now Art world in support of BJP | Patrika News

अब भाजपा के पक्ष में उतरे कलाकार

locationमुंबईPublished: Apr 10, 2019 09:07:01 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

विवेक ओबेराय, पंडित जसराज समेत 900 से ज्यादा कलाकारों ने की अपील

अब भाजपा के पक्ष में उतरे कलाकार

अब भाजपा के पक्ष में उतरे कलाकार

मुंबई. देश में किसकी सरकार बनें और जनता किसे वोट दे, इसे लेकर कला जगत दो धड़़ों में बंट गया है। एक धड़ा मोदी के पक्ष में तो दूसरा मोदी के विरोध में है। बुधवार को पंडित जसराज, अभिनेता विवेक ओबेराय, रीता गांगुली समेत 900 से अधिक कलाकारों ने भाजपा की मौजूदा सरकार को देश की जरूरत बताया। पिछले हफ्ते गिरीश कर्नाड, नसीरुद्दीन शाह अमोल पालेकर समेत 600 से ज्यादा कलाकार ने मोदी का विरोध करते हुए वोट नही देने की अपील की थी। जसराज, ओबेराय और गांगुली समेत 900 से अधिक कलाकारों ने साझा बयान में भाजपा को वोट देेने की अपील करते हुए कहा कि देश को ‘मजबूत सरकार’ चाहिए, ना कि ‘मजबूर सरकार’। कलाकारों ने लोगों से बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के वोट डालने की अपील भी की है। बयान में कहा गया है कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जारी रहना समय की जरूरत है। हमारे सामने जब आतंकवाद जैसी चुनौतियां हैं, ऐसे में हमें मजबूत सरकार चाहिए, मजबूर सरकार नहीं. इसलिए मौजूदा सरकार चलती रहनी चाहिए। संयुक्त बयान जारी करने वालों में शंकर महादेवन, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, कोयना मित्रा, अनुराधा पौडवाल और हंसराज हंस भी शामिल हैं। साझा बयान में कहा गया कि पिछले पांच साल में भारत में ऐसी सरकार रही जिसने भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और विकासोन्मुखी प्रशासन दिया।

पालेकर, कर्नाड और नसीर कर चुके हैं विरोध

करीब एक सप्ताह पहले ही अमोल पालेकर, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और उषा गांगुली समेत रंगमंच की 600 से अधिक हस्तियों ने पत्र जारी कर लोगों से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को सत्ता से बेदखल करने को कहा था। इन लोगों ने कहा कि आज देश की अवधारणा मुश्किल में है। आज गीत, नृत्य, हास्य खतरे में है। आज, हमारा न्यारा संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन संस्थाओं का गला घोंट दिया है जहां तर्क, बहस और असहमति का विकास होता है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि किसी लोकतंत्र को सबसे कमजोर और सबसे अधिक वंचित लोग को सशक्त बनाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो