scriptमालगाड़ी से बांग्लादेश भेजी जा रही है प्याज | Onion is being sent to Bangladesh by goods train | Patrika News

मालगाड़ी से बांग्लादेश भेजी जा रही है प्याज

locationमुंबईPublished: May 10, 2020 07:48:18 pm

Submitted by:

Arun lal Yadav

प्याज की पहली रेक लासलगांव से छह मई को भेजी गई
अब तक दो और मालगाडिय़ों को रवाना
आने वाले दो दिनों में भेजी जानी हैछह मालगाड़ी

मालगाड़ीvocal-for-local-and-make-it-global-campaignvocal-for-local-and-make-it-global-campaign से बांग्लादेश भेजी जा रही है प्याज

vocal-for-local-and-make-it-global-campaign

मुंबई. सेंट्रल रेलवे भुसावल मंडल से बांग्लादेश प्याज प्याज निर्यात करना शुरू किया है। प्याज की पहली रेक लासलगांव से छह मई को भेजी गई। इसके बाद अब तक दो और मालगाडिय़ों को रवाना किया गया है। आने वाले दो दिनों में छह मालगाड़ी भेजी जानी है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते किसान अपनी प्याज को लेकर परेशान थे। ऐसे में सेंट्रल रेलवे के वाणिज्य और परिचालन विभागों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भावी लोडरों के साथ बैठकें आयोजित कीं।

इन बैठकों में बांग्लादेश (दा रसाना, बेनापोल और रोहनपुर स्टेशन) को प्याज का निर्यात का निर्णय लिया गया। इसके बाद भारतीय रेलवे के विभिन्न स्टेशनों जैसे कि फतुहा, दनकुनी, चांगसारी, मालदा टाउन, चितपुर आदि पर प्याज लोड किया है।

प्याज का निर्यात शुरू हुआ और लासलगांव से पहली मालगाड़ीछह मई को रवाना हुई। बांग्लादेश को खेरवाड़ी और निफाड़ से प्याज की दूसरी और तीसरी रेक को भेजा गई। आने वाले दिनों और छह मालगाडिय़ों में प्याज लासलगांव से बांग्लादेश के दरसाना निर्यात किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो