मुंबई

हॉर्बर लाइन पर ओवरहेड वायर टूटा

बेलापुर-पनवेल के बीच डेढ़ घंटे बाधित रही लोकल

मुंबईApr 02, 2019 / 06:49 pm

Navneet Sharma

बेलापुर-पनवेल के बीच डेढ़ घंटे बाधित रही लोकल

मुंबई. हॉर्बर लाइन के खांडेश्वर स्टेशन के पास सोमवार शाम चार बजे डाउन लाइन पर ओवरहेड वायर टूट गया। इससे लोकल सेवाएं लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहीं। अचानक आई इस परेशानी से निपटने के लिए सेंट्रल रेलवे को 4.29 बजे से 5.32 तक ब्लॉक लेना पड़ा।

ब्लॉक के दौरान बेलापुर तक की अप और डाउन सेवाएं चल रही थीं। वहीं बेलापुर से पनवेल के बीच सभी लोकल ट्रेन सेवाएं बंद रहीं। रेलवे के इंजीनियों के वायर जोडऩे के बाद 5.36 बजे लोकल सेवा बहाल की गई। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई।

मिली जानकारी के अनुसार लगभग चार बजे हॉर्बर लाइन के खांडेश्वर स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूट गया। इससे हॉर्बर मार्ग की लोकल सेवाएं ठप पड़ गईं। वायर को सही करने के लिए रेलवे को 4.29 बजे से 5.32 बजे के बीच इमर्जेंसी ब्लॉक लेना पड़ा।

सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार जैन ने बताया कि ब्लॉक के दौरान बेलापुर तक की अप और डाउन सेवाएं चलाई गईं। बेलापुर-पनवेल के बीच लोकल सेवाएं ओवरहेड वायर जोडऩे तक निरस्त रहीं। पीक ऑवर शुरू होने से पहले 5.36 बजे लोकल सेवाएं शुरू हो गईं।

Home / Mumbai / हॉर्बर लाइन पर ओवरहेड वायर टूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.