NCP: अजित पवार ही नहीं, 20 साल पहले इस नेता ने की थी शरद पवार के तख्तापलट की कोशिश, दांव पड़ा उल्टा
मुंबईPublished: Oct 10, 2023 09:25:14 pm
NCP Sharad Pawar Vs PA Sangma: सोनिया गांधी के विदेशी होने का आरोप लगाकर शरद पवार, तारिक अनवर और पीए संगमा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी।


20 साल पहले भी हुई थी शरद पवार को NCP से बाहर करने की कोशिश
NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर दावा ठोकते हुए अजित पवार ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है, जबकि पार्टी के संस्थापक रहे शरद पवार ने अपने भतीजे अजित के सभी दावों को खारिज कर दिया है। असली एनसीपी कौन? इस मुद्दे पर शरद पवार और अजित पवार गुट निर्वाचन आयोग में जोरदार दलीलें दे रहा हैं। अजित पवार गुट का कहना है कि उसके साथ पार्टी के ज्यादातर विधायक और पदाधिकारी है। अजित गुट ने एनसीपी अध्यक्ष के पद से शरद पवार को भी हटा दिया है और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को एनसीपी प्रमुख बनाया है।