scriptपालघर संतों की हत्या : 35 पुलिस कर्मियों का तबादला | palghar murder 35 policemen transferred | Patrika News

पालघर संतों की हत्या : 35 पुलिस कर्मियों का तबादला

locationमुंबईPublished: Apr 29, 2020 01:18:51 am

Submitted by:

Nagmani Pandey

ड्यूटी में लापरवाही के लिए तबादला

पालघर संतों की हत्या : 35 पुलिस कर्मियों का तबादला

पालघर संतों की हत्या : 35 पुलिस कर्मियों का तबादला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पालघर. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कासा पुलिस थाने के 35 पुलिस कर्मियों का एक साथ तबादला कर दिया है। इन पुलिस कर्मियों को गडचिंचले इलाके में दो संतों सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। तबादले में हवलदार, पुलिस नाईक और एएसआई रैंक की पुलिसकर्मी शामिल है। विशेष की ट्रांसफर का आदेश में कहा गया है कि जब तक यह अपने पुलिस स्टेशन में ज्वाइन नहीं होते | उनका वेतन रोक कर रखा जाए |जो भी प्रभारी अधिकारी या क्लर्क वेतन जारी करेगा | उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |
उल्लेखनीय है कि पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं की पीट-पीटकर निर्मम हत्‍या कर दी गई। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई। आरोपियों ने साधुओं के साथ एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। हमले के बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।इस घटना के बाद दोषी तत्कालीन थाना प्रभारी आनंदराव काले और सुधीर कटारे लापरवाही के आरोप में पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। मामले की जांच सीआइडी कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो