script

पंकजा मुंडे पर 325 करोड़ के फर्नीचर घोटाले का आरोप

locationमुंबईPublished: Mar 09, 2019 01:22:34 am

Submitted by:

arun Kumar

विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने की विशेष जांच की मांग

Pankaja Munde accused of furniture scam of Rs 325 crores

Pankaja Munde accused of furniture scam of Rs 325 crores

मुंबई. महिला कल्याण विभाग के मोबाइल घोटाले के आरोप के बाद बाद राकांपा नेता व विधान परिषद विरोधीपक्ष नेता धनंजय मुंडे ने अब राज्य महिला व बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे को 325 करोड़ रुपए के फर्नीचर घोटाले में घेरा है। उन्होंने इस मामले में मुंडे और प्रमुख सचिव आदिवासी विकास विभाग की विशेष जांच की मांग की है। मुंडे ने गुरुवार को ही फडणवीस सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे पर मोबाइल घोटाले को लेकर 106 करोड़ रुपए का आरोप लगाया था, वहीं अब आदिवासी अनुभाग में 325 करोड़ के फर्नीचर घोटाले मेे लपेटा है। बकौल धनंजय मुंडे, जनजातीय विभागों ने ठाणे प्रभाग, नासिक, अमरावती और नागपुर की चार श्रेणियों के लिए जेम्स पोर्टल के माध्यम से 7 फरवरी, 2019 को जनजातीय स्कूलों के लिए फर्नीचर की खरीद को लेकर चार विभिन्न निविदाएं निकाली गईं। हकीकत में तो नियम व शर्तों को ताक पर रखते हुए किसी खास ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है। वहीं 325 करोड़ की निविदा प्रक्रिया तत्काल निलंबन करने की मांग करते हुए उन्होंने इस मामले पर जांच किए जाने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो