script10वीं की जूही को मिले 99.60 प्रतिशत, 12वीं की मिहिका ने हासिल किए 99.75 प्रतिशत | People of Mahamoumbo named the state Roshan | Patrika News

10वीं की जूही को मिले 99.60 प्रतिशत, 12वीं की मिहिका ने हासिल किए 99.75 प्रतिशत

locationमुंबईPublished: May 08, 2019 06:33:20 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

आईसीएसई और आईएसई में भी महाराष्ट्र का दबदबा, महामुंबई के लोगों ने राज्य का नाम किया रोशन

People of Mahamoumbo named the state Roshan

People of Mahamoumbo named the state Roshan

मुंबई. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई (10वीं) और आईएसई (12वीं) का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर तीन बजे घोषित किया। इन परिणामों में एक बार फिर महाराष्ट्र के विद्यार्थियों का दबदबा कायम रहा। राज्य की लाडलियों ने एक बार फिर से महाराष्ट्र समेत महामुंबई का नाम रोशन किया है। इसमें जूही रूपेश कजारिया ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है। फोरम सौरभ संजानवाला, यश जितेंद्र भानुशाली, अनुष्का सचिन अग्रिहोत्री ने 99.40 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
दृष्टि ललित अत्तार्डे, वीर राजेश भनसाली, जुगल हीरव पटेल, करण अंड्राडे, जरवाल असपी श्रॉफ, आदित्य प्रवीण वाकचौरे, हुसैन मुफद्दल बसरई, अमन जवेरी, हर्ष हिमांशू वोरा, ओजस नितिन देशपांडे, श्रीनाभ मौजेश अग्रवाल ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर परचम लहराया है। आईएससी 12वीं में भी मुंबई की रहने वाली मिहिका अमोल सामंत ने 99.75 अंक हासिल करके देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

मनपा अधिकारी की बेटी को मिले 98.33त्न
पवार पब्लिक स्कूल, भांडुप (पश्चिम) की छात्रा भाग्यश्री प्रकाश बिर्जे 98.33 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल व क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है। भाग्यश्री मनपा अधिकारी प्रकाश बिर्जे की बेटी है। बिर्जे मनपा के विजलेंस विभाग मे कार्यरत हैं। भाग्यश्री ने सिर्फ हमारे परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे मुंबई महानगर पालिका परिवार का सम्मान ब?ाया है। भाग्यश्री दो बहनों मे परिवार की छोटी बेटी है। वह आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा मे जाना चाहती है,

राजस्थानी छात्र ने बनाया कीर्तिमान
उल्हासनगर. शहाड स्थित नव अंबिका कोऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाले गिरीश और माल्विका पारीक के सुपुत्र शिवम पारीक ने दसवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में 97त्न अंक हासिल कर कीर्तिमान बनाया है। राजस्थान के जिला झुंझुनू नवलगढ़ ग्राम डुंडलोड के निवासी हैं।

पूर्व सभापति के पोते ने बनाया कीर्तिमान
उल्हासनगर. राजस्थान के जिला झुंझुनू खेतड़ी के मूल निवासी और खेतड़ी नगरपालिका के पूर्व सभापति बृजेश शाह के पोते तथा सुधा और आशीष शाह के सुपुत्र अनंत शाह ने दसवीं कक्षा की सीबीएसई में 90.66 त्न अंक पाकर अपनी काबिलियत की मिसाल पेश की है। श्री श्याम परिवार शहाड के अग्रणी अरुण शाह ने बताया कि बच्चे ने बेहतरीन अंक पाकर परिवार का नाम रौशन किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो