scriptअक्षय सहित पंद्रह लोगों के खिलाफ शिकायत | petition against Akshay Kumar in Bombay High Court | Patrika News

अक्षय सहित पंद्रह लोगों के खिलाफ शिकायत

locationमुंबईPublished: Mar 16, 2019 09:26:34 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

इराक युद्ध पर बनी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में गलत जानकारी देने का आरोप

अक्षय सहित पंद्रह लोगों के खिलाफ शिकायत

अक्षय सहित पंद्रह लोगों के खिलाफ शिकायत

मुंबई . बाम्बे हाईकोर्ट में अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की याचिका दायर की गई है। यह याचिका फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में शिपिंग कंपनी के मालिक के खिलाफ गलत जानकारी दिखाने के मामले में भेजे गए नोटिस के जवाब के बाद दायर की गई है। प्रतीक एंटरटेनमेंट ने वर्ष 2016 में एयरलिफ्ट फिल्म बनाई थी। फिल्म 1990 में हुए खाड़ी युद्ध पर आधारित थी। इस युद्ध के दौरान इराक में फंसे 722 भारतीय नागरिकों को बचाने वाले शिप एम.वी. सफीर के बारे में बताया गया था। शिप के कैप्टन विराफ केकोबाद और कंपनी मालिक इब्राहिम मोडक को तत्कालीन केंद्र सरकार ने सम्मान-पत्र दिया था। जिसमें लिखा था कि भारतीय नागरिकों को बिना पैसा लिए मदद दी गई है। इसके लिए सम्मान दिया जा रहा है। इसी घटना के ऊपर एयरलिफ्ट फिल्म बनाई गई है। जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय कुमार शिप कंपनी के मालिक की भूमिका में हंै जबकि अभिजीत भोर कैप्टन की भूमिका में हैं। इस फिल्म में बताया गया है कि कुवैत में फंसे भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए मालिक और कैप्टन ने प्रति व्यक्ति 200 डॉलर के हिसाब से 500 लोगों के एक लाख डॉलर मांगे थे। आरोप है कि इसके कारण भारत के साथ साथ शिप के कैप्टन और मालिक का नाम खराब हुआ। इसके लिए कंपनी के मालिक इब्राहिम मोडक़ कीमृत्यु के बाद उनके पुत्र हनीफ मोडक़ ने अभिनेता अक्षय कुमार सहित पंद्रह लोगों के खिलाफ 300 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा था। अक्षय कुमार ने कोर्ट को जवाब देकर बताया कि उन्होंने इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई।
कोर्ट को दी गलत जानकारी

हनीफ मोडक़ के वकील एडवोकेट नीलेश ओझा ने कहा कि फिल्म के माध्यम से शिप के कैप्टन और मालिक की छवि धूमिल की गई है। इसके लिए 300 करोड़ रुपए मानहानि का नोटिस अक्षय कुमार, फिल्म के डायरेक्टर सहित 15 लोगों को भेजा था। नोटिस मिलने के बाद अक्षय कुमार ने कोर्ट को बताया है कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया। न ही फिल्म में इस तरह से कुछ कहा गया है। अक्षय कुमार ने कोर्ट को गलत जानकारी दी है। जिसके बयान की रेकॉर्डिंग कोर्ट को देते हुए क्रिमिनल याचिका दाखिल की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो