PM मोदी मुंबई को कल देंगे मेट्रो-2ए और मेट्रो-7 की सौगात; जानें- टिकट की कीमत और अन्य जानकारियां
मुंबईPublished: Jan 18, 2023 12:54:33 pm
Mumbai Metro Line 2A and 7 Ticket Price Station Details: मुंबई मेट्रो लाइन 2ए से दहिसर और अंधेरी वेस्ट का डीएन नगर जुड़ेगा, जबकि लाइन 7 दहिसर ईस्ट को अंधेरी ईस्ट से जोड़ती है। इन दोनों नई मेट्रो लाइनों के लिए टिकट 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक होंगे।


मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 की जानकारियां
Mumbai Metro Line 2A and Line 7 Deatils: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 19 जनवरी को दहिसर (Dahisar) और अंधेरी (Andheri) के बीच मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की दो बहुप्रतीक्षित मेट्रो लाइनों- लाइन 2ए (येलो लाइन) और लाइन 7 (रेड लाइन) को हरी झंडी दिखाएंगे। मुंबई मेट्रो की इन दोनों नई लाइनों से हर दिन हजारों मुंबईकरों को फायदा होगा। इससे खासकर पश्चिमी मुंबई की सड़को पर ट्रैफिक की समस्या कम होगी। जबकि शहर के न्यू लिंक रोड (New Link Road) से दहिसर ईस्ट (Dahisar East) और डीएन नगर (DN Nagar) के बीच आवाजाही आसान होगी।