दगडूशेठ गणपती के दर्शन.. फिर मेट्रो का शुभारंभ, PM मोदी पुणे को देंगे बड़ी सौगातें, जानें पूरा कार्यक्रम
मुंबईPublished: Jul 30, 2023 08:42:02 pm
PM Modi visit Pune on 1st August: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब पुणे के बुधवार पेठ स्थित दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। बाद में मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


PM मोदी का 1 अगस्त को पुणे दौरा, मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
pm modi Programs in Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार (1 अगस्त) को महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी शहर की नई मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उनके कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध दगडूशेठ गणपती मंदिर (Dagdusheth Mandir) के दर्शन के साथ होगी। इस दौरे पर प्रधानमंत्री को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया जाएगा।