मेट्रो से लेकर सड़क और हॉस्पिटल तक, मुंबई को कल मिलेगा 38 हजार 800 करोड़ रुपये का तोहफा
मुंबईPublished: Jan 18, 2023 01:54:21 pm
PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम लगभग 5 बजे मुंबई के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री शहर वासियों के लिए 38,800 करोड़ रुपये के कई विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे PM मोदी
pm modi Mumbai Visit: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए गुरुवार (19 जनवरी) का दिन बेहद खास होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम लगभग 5 बजे मुंबई के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री शहर वासियों के लिए 38,800 करोड़ रुपये के कई विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री शाम लगभग साढ़े छह बजे मुंबई मेट्रो की दो लाइनों- 2ए और 7 का उद्घाटन भी करेंगे और फिर मेट्रो की सवारी भी करेंगे।