एक-दो नहीं, पुणे की भीमा नदी में मिले 7 शव, पुलिस को सामूहिक आत्महत्या की आशंका
मुंबईPublished: Jan 24, 2023 07:13:50 pm
Pune Bhima River: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक शव के पास से चाबी मिली है और मृतक महिला के पास से मोबाइल फोन और सोने की खरीद की रसीद मिली है। इस बीच, चार में से तीन शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है।


पुणे के भीमा नदी में मिले 7 शव
Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे के दौंड तालुका में भीमा नदी से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां के परगाव इलाके में भीमा नदी के किनारे पांच दिनों के भीतर चार शव मिले। यह सभी शव 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच नदी के तल में मिले थे। जबकि आज भी तीन शव नदी से मिले है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।