पुणे: 400 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड मामले में ईडी की छापेमारी जारी, जानिए पूरा मामला
मुंबईPublished: Jan 27, 2023 04:45:08 pm
Pune Crime News: सेवा विकास बैंक में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद बीते साल अक्टूबर महीने में RBI ने बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया था। तब केंद्रीय बैंक ने कहा था कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है और न ही उसके पास आमदनी की संभावनाएं हैं।


पिंपरी-चिंचवड में ईडी का छापा
Seva Vikas Cooperative Bank Loan Fraud: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुणे जिले में छापेमारी शुरू की है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन देने के मामले में यह कार्रवाई चल रही है। पिंपरी-चिंचवड में सेवा विकास को-ऑपरेटिव बैंक (Seva Vikas Cooperative Bank) के पूर्व अध्यक्ष अमर मूलचंदानी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मूलचंदानी से जुड़े कुछ जगहों पर कार्रवाई कर रही है।