महाराष्ट्र: BJP को लगा झटका! कांग्रेस ने कस्बा पेठ सीट से रवींद्र धंगेकर को बनाया उम्मीदवार
मुंबईPublished: Feb 06, 2023 12:33:56 pm
Kasba Peth Assembly Election: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को ट्वीट कर कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से रवींद्र धंगेकर को उम्मीदवार बनाये जाने की जानकारी दी।


महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले
Pune Bypoll Election: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा पेठ विधानसभा सीट (Kasba Peth Assembly Bypoll) पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा की। इसके साथ ही कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। दरअसल बीजेपी चाहती थी कि कस्बा पेठ और चिंचवड विधानसभा सीट पर उपचुनाव मुंबई की अंधेरी पूर्व उपचुनाव की तरह निर्विरोध हो और महाविकास आघाडी (MVA) यहां अपने प्रत्याशी न उतारे।