scriptPune police officer Somnath Zende suspended for playing online game Dream11 | Dream11 से रातोंरात करोड़पति बने पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, सस्पेंड! | Patrika News

Dream11 से रातोंरात करोड़पति बने पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, सस्पेंड!

locationमुंबईPublished: Oct 18, 2023 09:13:36 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Somnath Zende Dream11 Story: ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ रुपये जितने वाले पुणे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की जांच हो रही है।

pune_police_psi_somnath_zende.jpg
ड्रीम11 पर पुणे के सब-इंस्पेक्टर ने जीते डेढ़ करोड़ रुपये, गले पड़ी मुसीबत
Pune Dream11 Police Sub-Inspector Winner: पुणे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने हाल ही में फैंटेसी क्रिकेट ऐप ड्रीम11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते। लेकिन इसकी वजह से अब उन्हें बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस महकमे ने उनकी जांच शुरू कर दी है। इसके तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

पीएसआई के खिलाफ कार्रवाई क्यों?

मिली जानकारी के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) सोमनाथ झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात है। ड्रीम-11 पर ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से उन पर गाज गिरी है। उन पर ड्यूटी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। झेंडे पर खाकी वर्दी का आचरण धूमिल करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

Dream11 पर पुणे के सब-इंस्पेक्टर ने जीते डेढ़ करोड़ रुपये, अब गले पड़ी ये मुसीबत

दरअसल ड्रीम11 पर इनाम जीतने के बाद पुलिसकर्मी ने वर्दी पहनकर ही इंटरव्यू दिया, जिस वजह से उनपर ड्रीम11 का प्रचार करने और सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा है। हालांकि अब विभागीय जांच में उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।

क्या है मामला?

ड्रीम11 पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच में पीएसआई सोमनाथ झेंडे ने टीम बनाई थी। किस्मत ने उनका साथ दिया और वह डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम जीते। इससे पूरा परिवार बेहद खुश था। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। पीएसआई झेंडे को शुरुआती जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.