रायगढ़ लैंडस्लाइड: इरशालवाडी में 36 घंटे से बचाव अभियान जारी, 16 शव बरामद, 119 ग्रामीण अब भी लापता
मुंबईPublished: Jul 21, 2023 01:47:02 pm
Raigad Landslide Update: आदिवासी गांव इरशालवाडी के कुल 228 ग्रामीणों में से करीब 16 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 93 के बारे में पता लगाया जा चुका है। वहीं, 119 ग्रामीण अब भी लापता हैं।


इरशालवाडी गांव के 100 से ज्यादा लोग अभी भी लापता
Irshalwadi Landslide News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाडी गांव में हुए भूस्खलन में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इरशालवाडी में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। दर्जनों ग्रामीणों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका हैं। इस भयावह घटना के 36 घंटे बाद भी गांव के 119 लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि NDRF और स्थानीय प्रशासन ने युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है और मलबा हटाने का काम जारी है।