scriptसमय पर दवा पहुंचाकर रेलवे ने बचाई जान | Railways saved lives by delivering medicines on time | Patrika News

समय पर दवा पहुंचाकर रेलवे ने बचाई जान

locationमुंबईPublished: May 18, 2020 07:24:05 pm

Submitted by:

Arun lal Yadav

24 घंटों के भीतर सोलापुर में दवाइयां पहुंचाई

समय पर दवा पहुंचाकर रेलवे ने बचाई जान

समय पर दवा पहुंचाकर रेलवे ने बचाई जान

मुंबई. सेंट्रल रेलवे ने एक ट्वीट पर आई अपील पर सोलापुर में एक कैंसर पीडि़त मरीज तक दवाई पहुंचा कर उसकी जान बचाई है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान सेंट्रल रेलवे ने कई मरीजों को समय पर दवाइयां पहुंचा कर लोगों की जान बचाई है। ऐसा करते हुए रेलवे ने अपनी सार्थक भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि हाल ही में सुशील पाडी ने सेंट्रल रेलवे को ट्विट करते हुए कहा था कि सोलापुर में रहने वाले उनके पिता कैंसर से पीडि़त हैं, उन्हें तत्काल दवाई मिलनी चाहिए।

सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार जैन ने बताया कि हमने उनके अनुरोध के 24 घंटों के भीतर सोलापुर में उनके पिता तक दवाइयां पहुंचाई। जैन ने बताया कि सुशील पाढी के पिता रक्त कैंसर से पीड़ित एक नौसैनिक कर्मचारी हैं, जो सोलापुर में अपने पैतृक स्थान पर गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ सके।

सुशील ने हमसे मदद मांगी इसके बाद वाणिज्य निरीक्षक (पार्सल) जितेंद्र मिश्रा ने पार्सल क्लर्क उत्तम दास के साथ मिलकर पाडी के निवास स्थान पर दवाइया भेजीं। इससे पहले रेलवे ने सूरज पवार के ट्वीट पर उनकी चाची तक दवाइयां पहुंचाई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो