scriptमनसे चीफ राज ठाकरे ने सभी राजनीतिक पार्टियों से की यह विशेष अपील | Raj Thackeray appeals to all political parties,maharashtra update news | Patrika News
मुंबई

मनसे चीफ राज ठाकरे ने सभी राजनीतिक पार्टियों से की यह विशेष अपील

राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना से भी चुनावों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है…

मुंबईAug 31, 2018 / 02:40 pm

Prateek

raj thakrey

raj thakrey

(मुंबई): महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को पत्र लिखकर चुनावों के दौरान ईवीएम मशीन में होने वाली कथित गड़बड़ियों के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने के लिए कहा है। राज ठाकरे ने राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध किया है कि जब तक चुनाव आयोग वीवीपैट मशीन उपलब्ध नहीं कराती, तब तक चुनाव न कराए जाएं। राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना से भी चुनावों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है।


ध्यान देने के लिए गुहार…


राज ठाकरे ने अपने पत्र में ईवीएम मुद्दे को लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सभी पार्टियों से ध्यान देने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि चुनावों में इस्तेमाल होने वाली बैलेट प्रक्रिया के माध्यम से देश में कई सरकारें बदली हैं। जनता का फैसला हमें स्वीकार्य होता है। असली वोटर राजा है, लेकिन पिछले तीन-चार वर्षों से इस अधिकार का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि ईवीएम मशीनों की वैधता संदेह के घेरे में है उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि अगर चुनाव आयोग बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव नहीं कराता है तो सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव का बहिष्कार करें।


वन नेशन वन इलेक्शन पर जोर दे रही केंद्र सरकार

बता दें कि पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्ये पर चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार की ओर से इस विषय पर सभी राजनीतिक दलों से राय मांगी गई है। केंद्र का कहना है कि पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ करवाने से देश हर समय इलेक्शन मोड पर नहीं रहेगा और इससे आर्थिक बचत के साथ साथ समय भी बचेगा। इस मुद्ये पर मुख्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में ईवीएम मशीन उपलब्ध नहीं है जिससे एक साथ चुनाव करवाए जा सके। इस मुद्ये पर सत्तापक्ष और विपक्ष अभी तक एकमत नहीं हो पाए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो