मुंबई

राजधानी के छत पर सूरत टू बोरीवली हाईवोल्टेज सवारी

सूरत टू बोरीवली राजधानी के छत पर सनकी की हाईवोल्टेज सवारी

मुंबईOct 11, 2019 / 02:21 am

Nagmani Pandey

राजधानी के छत पर सूरत टू बोरीवली हाईवोल्टेज सवारी

मुंबई .दिल्ली से मुंबई के बिच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के हाईवोल्टेज छत पर सूरत से बोरीवली के बिच एक सनकी द्वारा सफर किए जाने का मामला सामने आया है | बोरीवली स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों की नजर पड़ते ही आरपीएफ को सूचना देकर उसे उतारा गया |
दिल्ली से चलकर राजधानी एक्सप्रेस बुधवार को अपने समय पर बोरीवली स्टेशन पहुंची | तभी एक यात्री की नजर राजधानी एक्सप्रेस के छत पर पड़ी | देखा की एक व्यक्ति घूम रहा है | जिसके बाद यात्री ने बिना देरी किये आरपीएफ को इसकी सूचना दी | जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारियों ने राजधानी ट्रेन की बिजली प्रवाह बंद कर | किसी तरह इस व्यक्ति को नीचे उतारे | जिसके बाद आरपीएफ ने जांच किया तो पत्ता चला की व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और सूरत से ट्रेन के छत पर चढ़ा था |लेकिन इस मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के राजधानी के छत पर सफर करने से अचंभित है क्योकि राजधानी का बिजली प्रवाह 25 हजार वोल्टेज होता है उसके संपर्क में आते ही व्यक्ति पूरी तरह जल जाता है |ऐसे में यह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति सूरत से बोरीवली तक सुरक्षित सफर पूरा किया है |
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.