scriptअठावले के बगावती तेवर | ramdas is affiance | Patrika News

अठावले के बगावती तेवर

locationमुंबईPublished: Feb 23, 2019 06:09:24 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

भाजपा सरकार की तारीफ में खूब पढ़े थे कसीदे

ramdas is affiance

ramdas is affiance

गठबंधन में आरपीआइ को एक भी सीट नहीं

मुंबई . महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना ने गठबंधन को तो कर लिया है, लेकिन एनडीए के अन्य सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव के लिए एक भी सीट नहीं दी गई है। इस कारण एनडीए के सहयोगी छोटे दलों में खासी नाराजगी है। कविताओं के माध्यम से भाजपा सरकार की तारीफ के कसीदे पढऩे वाले आरपीआइ अध्यक्ष रामदास आठवले ने सबसे ज्यादा नाराजगी जताई है। एनडीए में अपनी उपेक्षा से खफा आठवले ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना के प्रत्याशियों को हराने तक की बात कह दी है। अहमदनगर में पत्रकारों के साथ बातचीत में आठवले ने कहा कि हमें कमजोर आंकने की गलती किसी को भी नहीं करनी चाहिए। हम किसी को भले जिता नहीं सकते हैं, लेकिन हम हरा जरूर सकते हैं। भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर उन्होंने कहा कि समझौते के वक्त हमारा ख्याल नहीं रखा गया।
दक्षिण मध्य मुंबई से लडऩा चाहते हैं चुनाव

आठवले दक्षिण मध्य मुंबई संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लडऩा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझे सतारा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने टिकट दिया था। लेकिन इस बार दक्षिण मध्य मुंबई से मुझे शिवसेना टिकट दे तो बेहतर होगा। आठवले ने साफ किया की हम एनडीए का हिस्सा हैं और सीटों के बंटवारे में हमारी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो