Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगशारदा से हाइवे तक बनेगा 120 मीटर लंबा रैंप

राहत : बांद्रा पश्चिम में होनेवाली ट्रैफिक से यात्रियों को मिलेगी राहत महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मिली मंजूरी

less than 1 minute read
Google source verification
Rangsharda to Highway will be 120 meters long

रंगशारदा से हाइवे तक बनेगा 120 मीटर लंबा रैंप


मुंबई.

लंबे इंतजार के बाद रंगशारदा से सीधे हाइवे तक आने के लिए रैंप निर्माण के प्रस्ताव ने पहला पड़ाव पार कर लिया है। इससे बांद्रा (पश्चिम) में भारी ट्रैफिक जाम समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है। महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (एमसी-जेडएमए) ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एच/पश्चिम वॉर्ड अधिकारी शरद उघाडे ने इसकी पुष्टि की है। अब इसे एनवायरनमेंट इंपैक्ट असेसमेंट कमिटी के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बीएमसी की ओर से लंबे समय से इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे। करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाली इस रोड की निविदा प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है।
प्रस्तावित रैंप 120 मीटर लंबा होगा। इसे वाई आकार में बनाया जाएगा। इसके माध्यम से रंगशारदा से सीधे हाइवे पहुंच सकेंगे। हाइवे से आने वालों को भी सीधे रंगशारदा की ओर उतरने का विकल्प मिलेगा।
तोड़े जा चुके हैं झोपड़े
वॉर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि पास में स्थित नाले के किनारे बसे झोपड़े हमने पहले ही तोड़े थे, तब हमें नया मार्ग बनाने की तरकीब आई। तब से हम इसे लेकर प्रयासरत थे। इससे पहले अनुमति नहीं मिली थी। फिर हमने नए सिरे से इसका आवेदन किया। अब इस कार्य के आरम्भ होने की उम्मीद जगी है। रंगशारदा से कुछ आगे तक रोड बना हुआ है।


सीधे पहुंच सकेंगे हाइवे


फिलहाल बांद्रा (पश्चिम) से हाइवे की ओर जाने के लिए केसी मार्ग होते हुए बांद्रा रिक्लेमेशन की ओर से ऊपर जाना पड़ता है। रंगशारदा में होने वाले तमाम कार्यक्रमों और लीलावती अस्पताल में अक्सर बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। इसकी वजह से हिल रोड की ओर जाने वालों को सुबह-शाम ट्रैफिक जाम फंसना पड़ता है। नए विकल्प के बन जाने के बाद ट्रैफिक बंट जाएगा जिससे राहत मिलेगी।