नाबालिग से बलात्कार, अधेड़ रौकेल माफिया गिरफ्तार
नाबालिग गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा
शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई . नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी पुलिस की हद में तुर्भे स्थितहुनमान नगर में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ अधेड़ उम्र के राकेल माफिया द्वारा बलात्कार एवं उसे गर्भवती बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस आखिर इस राकेल माफिया पर मेहरबान क्यों है इस तरह का सवाल पीड़ित युवती के परिजनों द्वारा उठाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार तुर्भे स्थित हनुमान नगर में रहने वाली एक नाबालिग युवती को उसी परिसर में रहने वाले अर्जुन अभंग नामक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी हवस का शिकार बनाया और जब नाबालिग गर्भवती हो गई तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ। जानकारी यह भी मिल रही है कि राकेल माफिया के नाम से प्रसिद्ध अर्जुन अभंग इससे पहले शिवसेना में शाखा प्रमुख के पद पर कार्यरत था। नाबालिग को इस बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत पर बलात्कारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस संदर्भ में तुर्भे एमआईडीसी पुलिस कुछ बताने से हिचक रही है। आखिर गिरफ्तार आरोपी नाबालिग युवती को डरा धमकाकर उसके साथ कितने महिनों से मुंह काला कर रहा था, चार महिने की गर्भवती होने के बाद जब पेट मे दर्द उठना शुरू हुआ तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां इस मामले का खुलासा हुआ। शिकायत के बाद पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन उसके बारे में विस्तृत जानकारी देने से आनाकानी कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Mumbai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज