scriptसत्य, अहिंसा और जीव दया के साथ रथ यात्रा | Rath Yatra with Truth, Nonviolence and Grace compassion | Patrika News

सत्य, अहिंसा और जीव दया के साथ रथ यात्रा

locationमुंबईPublished: Apr 18, 2019 06:30:19 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

महावीर जयंती पर रथ यात्रा में शामिल थे ४७ जैन समूह

महावीर जयंती पर रथ यात्रा

महावीर जयंती पर रथ यात्रा

मुंबई. महावीर जयंती पर मुलुंड पश्चिम में ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाला गई। इस यात्रा में मुलुंड के कुल 47 जैन समूहों ने एक साथ मिलकर लगभग 2 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली । मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस पहुंचकर सर्वोदय नगर स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर के दर्शन किये।
साधु संतों की निश्रा में भव्य भक्ति संगीत दैवीय स्वरूप में सजे हुए भव्य रथ व परम्परा गत वेशभूषा में धर्मध्वजा लहराते हजारों युवक सहित रंगबिरंगे परिधान में महिलाएं गगनचुंबी ध्वजा,रथमार्ग पर रची गयी रंगोलियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जो कि लोगों का बड़ा ही आकर्षण का विषय रहा। मुलुंड के सर्वोदय जैन मंदिर से अनेक साधु व साध्वी के मार्गदर्शन में शुरू हुई यह यात्रा झावेर रोड स्थित जैन देरासर तक यह रथयात्रा निकाली गई। पिछले 15 साल से लगातार आयोजन किये जा रहे इस कार्यक्रम में श्वेताम्बर, दिगम्बर, तेरापंथी, बारहपंथी व स्थानकवासी सहित सभी जैन समूह धूमधाम से इस यात्रा को सफल बनाते आ रहे हैं। अपनी संस्कृति, सामाजिक एकता व धार्मिक प्रदर्शन में मुलुंड के युवा संघ,महिला संघ एवं सभी पाठशाला के छात्र अपनी पारम्परिक वेशभूषा में रथ यात्रा को शोभायमान किया। मुलुंड जैन महासंघ के चेयरमैन सुखराज नाहर ने बताया कि भगवान महावीर ने हमें जो सदमार्ग दिखाए हैं उसी पर चलकर हम मानव जीवन सेवा कर रहे हैं। इसके माध्यम से हम समाज मे जीवदया और अहिंसा का संदेश पहुचाते हैं। इस अवसर पर नलिनी शाह,चेतन डडिया, चेतन शाह, दीपक गोसर, दिनेश भाई ठलियावाला, मनोज कोटक, प्रकाश गंगाधरे, मनीष तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो