सिर्फ 12 एमएलए पहुंचे
शिवसेना ने आज विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसमें पार्टी के सिर्फ 12 एमएलए पहुंचे। सीएम ठाकरे के बेटे आदित्य घर पर थे। सीएम के साथ पार्टी के 13 विधायक ही हैं। बागी खेमे में विधायकों की संख्या 49 तक पहुंच गई है। शिंदे के साथ शिवसेना के 42 और 7 निर्दलीय विधायक हैं। बागी गुट ने शिंदे को विधायक दल का नेता चुना है जबकि भरत गोगावले चीफ व्हिप बनाए गए हैं। शिवसेना के पांच विधायक-मंगेश कुडलकर, सदासर्वनकर, आशीष जायसवाल, दीपक केसरकर व संजय राठौड़ आज सुबह गुवाहाटी पहुंचे। कई और विधायक आज कल में शिंदे के पास पहुंच सकते हैं।
शिंदे सीएम बने तो दोगुनी खुशी
गोगावले ने आज दावा किया कि हमारे पास 50 विधायक हैं। इनमें 42 शिवसेना तो 7 से 8 निर्दलीय हैं। एमवीए से शिवसेना को नुकसान हुआ है। हम एनसीपी-कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे। गठबंधन के लिए हम भाजपा से बातचीत कर रहे हैं। शिंदे Shinde साहब जो भी फैसला करेंगे हम सबको मंजूर है। शिंदे यदि सीएम बनते हैं तो हमें दोगुना खुशी होगी।