BJP से निलंबित नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा, पैगंबर पर टिप्पणी के बाद धमकियां मिलने का आरोप
जानें क्या है पूरा विवादMaharashtra | Mumbra Police summons suspended BJP spokesperson Nupur Sharma on 22nd June to record her statement over her controversial religious remarks
— ANI (@ANI) June 7, 2022
गौर हो कि एक टीवी चैनल की डिबेट में नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़क उठे थे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद नुपुर शर्मा ने कहा था कि ये वीडियो एडिट किया हुआ है। जिसे एक फैक्ट चेकर ने शेयर किया है।