scriptअब नहीं चलेगी रिक्शा वालों की मनमानी | Rickshaw owners will no longer be arbitrary | Patrika News

अब नहीं चलेगी रिक्शा वालों की मनमानी

locationमुंबईPublished: Feb 02, 2020 04:24:01 pm

Submitted by:

Dheeraj Singh

सेंट्रल रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर प्रीपेड ऑटो सुविधा शुरू की है.
सेंट्रल रेलवे और वडाला आरटीओ के बीच करार.
महाराष्ट्र के परिवहन और संसदीय मंत्री अनिल परब ने किया उद्घाटन .

अब नहीं चलेगी रिक्शा वालों की मनमानी

अब नहीं चलेगी रिक्शा वालों की मनमानी

मुंबई. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सेंट्रल रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर प्रीपेड ऑटो सुविधा शुरू की है। शनिवार को सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रॉबिन कॉलिया और वडाला आरटीओ के पुरुषोत्तम निकम के बीच इस बाबत करार हुआ। महाराष्ट्र के परिवहन और संसदीय मंत्री अनिल परब ने इसका उद्घाटन किया।

परिवहन मंत्री परब ने कहा कि राज्य में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। यहां हर दिन आने-जाने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ होगा। प्रीपेड ऑटो के तहत दो किमी यात्रा के लिए 36 रुपए किराया देना होगा। इसके बाद 48 किमी का 768 रुपए किराया होगा। इसके लिए ऐप भी बनाया जा रहा है। कुछ ही दिनों में लोग ऐप के माध्यम से ऑटो बुक कर सकेंगे। सोमवार से यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू हो जाएगी।


हर दिन 70 हजार यात्रियों की आवाजाही
गौरतलब है कि एलटीटी से रोजाना 70 हजार से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। लोकल स्टेशन से दूर होने के चलते लोगों को यहां आने-जाने में परेशानी होती है। यात्रियों को शिकायत रहती थी कि ऑटो चालक मनमानी किराया वसूलते हैं।

ऑटो चालकों को भी होगा फायदा
महाराष्ट्र रिक्शा चालक सेना के महासचिव राजेंद्र देसाई ने कहा कि कुछ लोग यात्रियों को लूटते हैं, यह बात सही है। लेकिन, ज्यादातर लोग ईमानदार हैं। हम नई सुविधा का स्वागत करते हैं। इससे एलटीटी आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ऑटो रिक्शा चालकों को भी इसका लाभ मिलेगा। एलटीटी से महानगर के उन सभी इलाकों के लिए प्रीपेड ऑटो लिया जा सकता है, जहां रिक्शा चलाने की अनुमति है।

प्रीपेड ऑटो के लिए किराया दर
किमी किराया( रुपए में) रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक
0 से 2 किमी 29 36
2 से 4 किमी 59 74
4 से 6 किमी 84 105
6 से 8 किमी 112 140
8 से 10 किमी 134 168
10 से 12 किमी 161 201
12 से 14 किमी 188 235
14 से 16 किमी 215 279
16 से 18 किमी 241 301
18 से 20 किमी 268 335
20 से 22 किमी 281 351
22 से 24 किमी 307 384
24 से 26 किमी 333 416
26 से 28 किमी 358 448
28 से 30 किमी 383 479
46 से 48 किमी 614 768

ट्रेंडिंग वीडियो