script‘किरीट को टिकट मिला तो नोटा को वोट’ | RPI is against Kirit Somaiya in Mumbai | Patrika News

‘किरीट को टिकट मिला तो नोटा को वोट’

locationमुंबईPublished: Apr 01, 2019 08:16:25 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

शिवसेना के बाद आरपीआई भी सोमैया से बिदकी, पार्टी ने मांगा रामदास अठावले के लिए टिकट

शिवसेना के बाद आरपीआई भी सोमैया से बिदकी, पार्टी ने मांगा रामदास अठावले के लिए टिकट

शिवसेना के बाद आरपीआई भी सोमैया से बिदकी, पार्टी ने मांगा रामदास अठावले के लिए टिकट

मुंबई. ईशान्य मुंबई लोकसभा सीट पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता किरीट सोमैया के टिकट का पेंच अब भी फंसा हुआ है। दरअसल शिवसेना की नाराजगी सोमैया को भारी पड़ रही है। दूसरी तरफ मौका देख रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) भी बिदक गई है। आरपीआई की मांग है कि सोमैया की जगह अठावले को ईशान्य मुंबई से एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया जाए। आरपीआई समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अठावले को टिकट नहीं मिला तो वे उत्तर-पूर्व मुंबई में नोटा का इस्तेमाल करेंगे। रविवार देर रात घाटकोपर में आरपीआई कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में पिछले पांच वर्षों में किरीट की ओर से कराए गए कार्यों पर नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही सोमैया को दोबारा उम्मीदवार बनाने के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया गया। आरपीआई नेता अविनाश म्हातेकर ने कहा कि इस सीट पर सोमैया ने क्षेत्र में संतोषजनक काम नहीं किया है। इसी कारण भाजपा भी उन्हें टिकट नहीं देना चाहती है। ऐसे में भाजपा को यह सीट आरपीआई के लिए छोड़ देनी चाहिए। आरपीआई अध्यक्ष अठावले इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तो जीत सुनिश्चित हो जाएगी। हमने भाजपा के सामने यह मांग पहले से रखी है। यदि भाजपा ने इस पर गौर नहीं किया और किरीट को ही टिकट दिया तो आरपीआई कार्यकर्ता और अठावले समर्थक नोटा पर वोट करेंगे।
पहले से अड़ी है शिवसेना

उल्लेखनीय है कि ईशान्य मुंबई में सोमैया को टिकट देने को लेकर शिवसेना अड़ंगा बनी है। शिवसेना ने साफ तौर पर किरीट के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को चेताया है। शिवसेना नेता सुनील राउत तो चुनाव मैदान में किरीट को टक्कर देने की बात भी कह चुके हैं। आरपीआई के बदले सुर से सोमैया की मुश्किल बढ़ गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो