scriptसाईं बाबा को मिला 4.16 करोड़ का चढ़ावा | Sai Baba of Shirdi got offering of 4 crore | Patrika News

साईं बाबा को मिला 4.16 करोड़ का चढ़ावा

locationमुंबईPublished: Apr 18, 2019 06:01:38 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

रामनवमी पर दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचे शिरडी, साईं भक्तों ने चढ़ाई 4102 किलो चांदी

साईं भक्तों ने चढ़ाई 4102 किलो चांदी

साईं भक्तों ने चढ़ाई 4102 किलो चांदी

मुंबई. राम नवमी के अवसर पर शिरडी के साईं बाबा मंदिर में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। दु्निया भर में फैले साईं बाबा के भक्तों ने राम नवमी महोत्सव के दौरान 4.16 करोड़ रुपए का दान किया है। शिरडी साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दक्षिणा के रूप में 1.92 रुपए नगद मिले जबकि 98.20 लाख रुपए दान काउंटर पर जमा किए गए। डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन ट्रांसफर चेक, डिमांड ड्राफ्ट और मनीऑर्डर से 1.11 लाख रुपए का चढ़ावा मिला। इसके अलावा श्रद्धालुओं की ओर से साईं बाबा को 7.61 लाख रुपए का 198.40 ग्राम सोना और 1.11 लाख रुपए की 4102.60 किलो चांदी भी चढ़ाई गई है। साथ ही 14 देशों की करीब 4.90 लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा भी चढ़ावे में शामिल रही।
दो लाख को बांटे लड्डू

ठाकरे ने बताया कि राम नवमी के दौरान श्री साईं प्रसादालय में 1.94 लाख से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद का लुत्फ उठाया, जबकि दर्शन की कतार में 1.95 लाख श्रद्धालुओं के बीच मुफ्त लड्डू वितरण किया गया। कुल मिला कर 2.16 लाख प्रसाद के टिकटों की बिक्री हुई। धर्मशालाओं में 45,833 साईं भक्तों के ठहरने की व्यवस्था की गई। इस मौके पर मुख्य लेखाधिकारी तथा प्रशासकीय अधिकारी बाबासाहेब घोरपड़े और डॉ. आकाश किसवे भी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो