
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी अभी भी मुंबई पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. अधिकारियों ने बताया कि जिसे पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था वह व्यक्ति सैफ का हमलावर नहीं है। उसे किसी अन्य मामले में पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने आज एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। लेकिन पुलिस ने यह पुष्टि कर दी है कि हिरासत में लिया गया शख्स वो व्यक्ति नहीं है जिसने गुरुवार को सैफ पर हमला किया था।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
अभिनेता सैफ अली खान को चाकू मारने वाले हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 20 टीमें बनाई गई है। जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच की आठ टीमें भी इस मामले की जांच कर रही हैं। आरोपी को दबोचने के लिए सभी टीमों को अलग-अलग काम सौंपे गए है, जो शहर के विभिन्न इलाकों में दबिश दे रहे है।
बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सैफ पर धारदार चीज से हमला करने वाले संदिग्ध की पूरी डिटेल खंगाली जा रही है। वारदात के दिन एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी इमारत की सीढ़ियों से तेजी से भागता नजर आया था। संदिग्ध को गुरुवार सुबह आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया।
बता दें कि सैफ अली खान (54) पर रात करीब 2.30 बजे बांद्रा (पश्चिम) में सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी। अभिनेता अब खतरे से बाहर है और आईसीयू में भर्ती है।
अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज ने बताया, "उनका स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है। उन्हें आईसीयू से एक विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।"
लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, "सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं...उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें आईसीयू से बाहर रखा गया है... उन्हें अभी कई सावधानियां बरतनी होंगी और आराम करना होगा। उन्हें एक सप्ताह तक किसी भी तरह की गतिविधि से बचना होगा।"
Updated on:
17 Jan 2025 06:19 pm
Published on:
17 Jan 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
