
Samajwadi Party : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान जारी है। इस बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अबु आसिम आजमी ने एमवीए को अल्टीमेटम दे दिया है। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अभी दो विधायक हैं।
मुंबई से विधायक अबु आजमी ने कहा, हमने पांच सीटों की मांग की है। वहां हमारी जीत तय है। सीट शेयरिंग पर कांग्रेस धोखा देती रही है। शरद पवार ने एक दिन का समय मांगा है। हमने पांच उम्मीदवार घोषित किये है। जो जीतकर आने वाले है। हम इतना इंतजार नहीं कर सकते है। अगर हमें पांच सीटें नहीं मिलीं तो 25-30 सीटों पर अकेले लड़ेंगे।
वहीँ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति की ‘महा हार’ पक्की है। बीजेपी परास्त होगी। उन्होंने 'बंटेंगे तो कटेंगे' के पोस्टर पर बीजेपी को घेरा और कहा कि यह कदम जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है।
पिछले हफ्ते महाराष्ट्र दौरे पर आये समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, “जो पहले आएगा वही आगे जाएगा। हमारी महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) से 12 सीटों की मांग बिलकुल सही है, महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर जीतकर आएगी।“
सपा मुखिया ने कहा हरियाणा नतीजों का जिक्र करते हुए कहा था, “हार के बाद हर दल की सोच बदल जाती है…हरियाणा में तो सब कुछ कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन वहां भी बीजेपी ने सरकार बना ली। इसलिए महाराष्ट्र में हमें महासावधान रहकर चुनाव लड़ना पड़ेगा…”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाविकास आघाडी के तीनों घटक दल सीटों के बंटवारे के नए फॉर्मूले पर सहमत हो गए हैं। नए फॉर्मूले के मुताबिक, अब एमवीए की तीन बड़ी पार्टियों कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को 90-90 सीटें मिलेंगी। जबकि बाकी 18 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी।
20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।
Updated on:
25 Oct 2024 09:29 pm
Published on:
25 Oct 2024 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
