scriptSangli BJP Corporator Vijay Tad Murder case solved BJP leader Umesh Sawant mastermind 4 arrested | Maharashtra: सांगली के बीजेपी पार्षद की हत्या की गुत्थी सुलझी, पार्टी नेता निकला मास्टरमाइंड, 4 आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

Maharashtra: सांगली के बीजेपी पार्षद की हत्या की गुत्थी सुलझी, पार्टी नेता निकला मास्टरमाइंड, 4 आरोपी गिरफ्तार

locationमुंबईPublished: Mar 20, 2023 03:18:36 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

BJP Corporator Murder Case: सांगली के जत से बीजेपी पार्षद विजय ताड की अज्ञात हमलावरों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता विजय की इनोवा कार को आरोपियों ने बीच सड़क पर रोक लिया और उनपर कई राउंड फायरिंग की।

sangli_bjp_corporator_vijay_tad_murder.jpg
BJP पार्षद विजय ताड की हत्या की गुत्थी सुलझी
Sangli BJP Corporator Vijay Tad Murder: महाराष्ट्र के सांगली जिले में शुक्रवार (17 मार्च) को दिनदहाड़े बीजेपी पार्षद विजय ताड की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बीजेपी का पूर्व पार्षद उमेश सावंत बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक ताड की हत्या की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.