scriptMaharashtra Political Crisis: संजय राउत का बड़ा दावा- ईडी की रडार पर हैं 17-20 शिवसेना बागी, एकनाथ शिंदे का भी लिस्ट में नाम | Sanjay Raut claims 17-20 shiv sena rebel on ED radar Eknath Shinde too | Patrika News

Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का बड़ा दावा- ईडी की रडार पर हैं 17-20 शिवसेना बागी, एकनाथ शिंदे का भी लिस्ट में नाम

locationमुंबईPublished: Jun 23, 2022 03:02:23 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना सांसद व मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है।उन्होंने गुरुवार को कहा कि कम से कम 17-20 शिवसेना के बागी विधायक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं और इससे निजात पाने के लिए ‘जहाज’ से कूद रहे है। यहां तक कि उन्होंने एकनाथ शिंदे पर भी प्रवर्तन निदेशालय की निगरानी होने का दावा किया। विद्रोही शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 40 से ज्यादा विधायकों को अपने पाले में लाकर, न केवल सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के गुणा-गणित को बिगाड़ दिया है, बल्कि राज्य की महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन को भी अराजकता में डाल दिया हैं।

shiv_sena_rebels.jpg
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashra) में जारी सियासी हलचल के बीच शिवसेना (Shiv Sena) सांसद व मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि कम से कम 17-20 शिवसेना के बागी विधायक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं और इससे निजात पाने के लिए ‘जहाज’ से कूद रहे है। जबकि विभिन्न व्यवसायों में शामिल अन्य 10-15 विद्रोही शिवसेना विधायकों को ईडी के नोटिस का डर सता रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या ईडी का नोटिस ही शिवसेना के विद्रोह करने और बीजेपी के साथ जाने की कोशिश का प्रमुख कारण है, शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार अधिकांश बागी विधायकों को ईडी का नोटिस मिला है। बीजेपी ईडी के जरिए उन पर दबाव बना रही है। जबकि अन्य विधायक भी केंद्रीय एजेंसी की रडार पर है।“ यहां तक कि उन्होंने एकनाथ शिंदे पर भी प्रवर्तन निदेशालय की निगरानी होने का दावा किया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना में अब आगे क्या होगा? जानें वो 3 बड़ी संभावनाएं जो बदल कर रख देखी महाराष्ट्र की राजनीति

संजय राउत ने कहा “विद्रोही समूह के कई नेता ईडी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। और उसके बाद वे एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेताओं से मिलते रहे हैं। साफ है कि वे बीजेपी से हाथ मिलाकर इस दुर्दशा से बाहर निकलना चाहते हैं।“
शिंदे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात को लेकर राउत ने कहा, “हमने उनसे पहले ही बैठक के लिए मुंबई आने का आग्रह किया है। यह बात उन्हें फोन पर कही गई और साथ ही मुख्यमंत्री ने फेसबुक लाइव सेशन के जरिए भी यही अपील की। लेकिन जब तक शिंदे और अन्य विधायक मुंबई नहीं आ जाते, तब तक कुछ कहा या किया नहीं जा सकता।“
इस बीच, शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि उद्धव ठाकरे आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठक कर बड़ी घोषणा कर सकते है। दरअसल कभी उद्धव ठाकरे के वफादार साथी रहे एकनाथ शिंदे मीडिया को बताया कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है और यह संख्या आगे भी बढ़ती रहेगी। इस वजह से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के ढाई साल में ही महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर जाना लगभग तय हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो