scriptSatara Man strangles wife and 3-year-old son with mobile charger wire | महाराष्ट्र में खौफनाक वारदात, शख्स ने मोबाइल चार्जिंग वायर से घोंट दिया पत्नी और 3 साल के बेटे का गला | Patrika News

महाराष्ट्र में खौफनाक वारदात, शख्स ने मोबाइल चार्जिंग वायर से घोंट दिया पत्नी और 3 साल के बेटे का गला

locationमुंबईPublished: Jan 10, 2023 08:15:36 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Satara Crime News: घटना सोमवार देर रात 1.30 बजे सतारा (Satara) थाना क्षेत्र के पैठण रोड (Paithan Road) स्थित आनंद विहार रोड (Anand Vihar Road) स्थित आरोपी के घर में हुई।

Wife and son murdered in Aurangabad
औरंगाबाद में महिला और उसके बेटे की हत्या I प्रतीकात्मक तस्वीर
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मोबाइल फोन चार्जर के वायर से पत्नी और तीन साल के बेटे की हत्या करने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) नंबर 112 पर कॉल कर जानकारी दी और खुद को सरेंडर कर दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.