scriptट्रेन में कोल्ड ड्रिंक नहीं, आप पीते हैं टॉयलेट ड्रिंक…यूं हुआ इस चौंका देने वाली बात का खुलासा | secret of cold drinks sold in indian trains, cold drinks in trains | Patrika News

ट्रेन में कोल्ड ड्रिंक नहीं, आप पीते हैं टॉयलेट ड्रिंक…यूं हुआ इस चौंका देने वाली बात का खुलासा

locationमुंबईPublished: Oct 26, 2018 08:12:20 pm

Submitted by:

Prateek

यह घटना वाराणसी से मुंबई आ रही कामायनी एक्सप्रेस में 24 अक्टूबर को हुई…

cold drinks in trains

cold drinks in trains

(मुंबई): बाहरी राज्यों से आने जाने वाली ट्रेन में अगर आप भीषण गर्मी में गला तर करने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, तो यह खबर आपको चौंका देने वाली है। ट्रेन के अंदर जो वेंडर प्लास्टिक के ड्रम या बाल्टी में पानी की बोतल या कोल्ड ड्रिंक बेचते हैं, उसे ठंडा करने के लिए जो बर्फ रखा जाता है, उसे ट्रेन के टॉयलेट में रखा जाता है। यह खुलासा हुआ एक यात्री की ओर से बनाए गए वीडियो के बाद हुआ, जिस पर रेल महकमे की नींद खुली और ऐसा करने वाले एक अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विदित जो कि यह घटना वाराणसी से मुंबई आ रही कामायनी एक्सप्रेस में 24 अक्टूबर को हुई।

 

 

टॉयलेट में रखी बर्फ का इस्तेमाल…

बताते हैं कि रेल यात्री शशिकांत सिंह वाराणसी से मुंबई आ रही कामायनी एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर को वाराणसी से सवार हुए। अगले दिन 24 अक्टूबर को कामायनी एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के हरदा स्टेशन पर रुकी, तो एक वेंडर जूट के बोरे में लपेट कर बर्फ का बड़ा टुकड़ा लेकर चढ़ा और एस-4 डिब्बे के टॉयलेट में रखकर चला गया। इसी डिब्बे में यात्रा कर रहे सिंह और एक अन्य यात्री मनोज कुमार की नजर वेंडर की ओर से टॉयलेट में रखी गई बोरी और बर्फ पर पड़ी तो वे चौंक गए। उन्होंने उसका वीडियो बनाया। इसी बीच एक अन्य वेंडर आया और उसने टॉयलेट में रखे बर्फ का टुकड़ा लिया और कोल्ड ड्रिंक्स बेचने के लिए रखी गई बाल्टी में डाल दिया और कोल्ड ड्रिंक बेचने लगा। इस बाल्टी में कोल्ड ड्रींक के साथ-साथ दूध की बोतल और पानी की बोतल भी थीं।

 

 

भोपाल आरपीएफ की कार्रवाई…

फिर दोनों यात्रियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस वेंडर का भी वीडियो बनाया और उसे रेल मंत्रालय व दूसरे सरकारी महकमों को ट्वीट कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुरहानपुर में रेल पुलिस की एक टीम आई और दोनों यात्रियों का स्टेटमेंट लिया। बाद में हरदा तथा भुसावल रेलवे पुलिस को सतर्क किया गया। इस घटना के बाद भोपाल आरपीएफ के सीनियर डीएससी ने सिंह को ट्वीट कर जानकारी दी कि उक्त शिकायत पर आरपीएफ छनेरा की ओर से उक्त वेंडर दुर्गेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो