मुंबई

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेंट्रल की लोकल में होगा अलग डिब्बा

सुविधा: सुबह-शाम आरक्षित सीटों तक पहुंच ही नहीं पाते सिनियर सिटीजन, लोकल गाडिय़ों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए केवल 14 सीटें ही आरक्षित

मुंबईJan 22, 2020 / 12:38 pm

Arun lal Yadav

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेंट्रल की लोकल में होगा अलग डिब्बा

अरुण लाल
मुंबई. वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर सेंट्रल रेलवे लोकल गाडिय़ों में एक डिब्बा आरक्षित करने पर विचार कर रही है। फिलहाल हर लोकल ट्रेन में सीनियर सिटीजन के लिए सात-सात सीटें आरक्षित रखी गई हैं। लेकिन, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या को देखते हुए मौजूदा सुविधा नाकाफी है। स्थिति इतनी खराब है कि पीक ऑवर मेें अपने लिए आरक्षित सीट तक वरिष्ठ नागरिक पहुंच ही नहीं पाते। सीनियर सिटीजन को एक घंटे की यात्रा के लिए कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। पत्रिका ने लंबे समय से सीनियर सिटीजन के लिए मुहिम चला रखी है।
सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें एहसास है कि 12 डिब्बों की लोकल ट्रेन में 14 सीटें पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए एक लगेज डिब्बे को सीनियर सिटीजन के लिए आरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लोकल में लगेज के चार कोट हैं। इनमें से लगेज का एक कोच कम करने से सामान लाने-ले-जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी। दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिकों को इससे बड़ी सहूलियत होगी।

सामान्य कोच में नहीं हो सकता इंतजाम
अधिकारी ने बताया कि लोकल ट्रेन के सामान्य कोच में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कोई इंतजाम नहीं हो सकता। क्योंकि सामान्य कोचों में यात्रियों की भीड़ रहती है। इसलिए चार में से एक लगेज कोच को हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित कर सकते हैं। इससे किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

लोकल ट्रेन में सीटों की स्थिति
फिलहाल सेंट्रल की लोकल में दिव्यांगों के लिए दो कोच आरक्षित हैं, जहां प्रत्येक में 19 सीटें हैं। अधिकारी ने बताया कि हम लगेज कोच वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित बाबत वर्कशॉप से बातचीत कर रहे हैं। पहले हम यह प्रयोग एक डिब्बे में करेंगे। सफलता मिली तो बाकी लोकल में भी यही व्यवस्था की जाएगी। सेंट्रल रेलवे की 12 डिब्बों की लोकल में 88 सीटों वाले प्रथम श्रेणी के 4 डिब्बे, 39 सीटों वाले महिलाओं के 3 और दिव्यांगों के लिए दो डिब्बों में 38 सीटें आरक्षित हैं। महिलाओं के लिए आरक्षित तीन डिब्बों में 221 सीटे हैं। बचे हुए आठ सामान्य डिब्बों में 628 सीटें होती हैं।

डेढ़ से दो लाख यात्री
सेंट्रल रेलवे में लगभग 80 हजार वरिष्ठ नागरिक मासिक पास धारक हैं। वेस्टर्न रेलवे को मिला कर महानगर में डेढ़ से दो लाख वरिष्ठ नागरिक हर दिन लोकल ट्रेन से सफर करते हैं।

कोर्ट ने दिया है आदेश
पांच साल पहले 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की लोकल में सीनियर सिटीजन के लिए की गई 14 सीटों की व्यवस्था बेमतलब है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि रेलवे इनके लिए कोई ऐसी व्यवस्था करे ताकि आसानी से डिब्बे में चढ़ सकें। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि रेलवे यह कार्य करने के बाद कोर्ट में हलफनामा जमा करे। लेकिन, अब तक यह इंतजाम नहीं किया गया है।

Home / Mumbai / वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेंट्रल की लोकल में होगा अलग डिब्बा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.