'मैं तुमसे भीख मांगता हूं, मेरे बेटे को...', आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने समीर वानखेड़े से की थी चैट
मुंबईPublished: May 19, 2023 06:57:35 pm
Shah Rukh Khan Sameer Wankhede Chat: हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आरोपियों में बॉलीवुड मेगा-स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। आर्यन खान इस मामले में 26 दिनों तक जेल में रहे थे।


आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े को किया था मैसेज
Shah Rukh Khan Message to Sameer Wankhede: मुंबई के चर्चित कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया था। अब दो साल बाद यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है। इस पूरे मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तत्कालीन जोनल हेड समीर वानखेड़े जांच के दायरे में आ गए हैं। सीबीआई (CBI) ने आईआरएस अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया हैं। जिसको लेकर पूर्व एनसीबी अधिकारी ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, जहां उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। दिलचस्प बात यह है कि वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर याचिका में शाहरुख खान के साथ अपनी वॉट्सऐप चैट की कॉपी भी अटैच की।