मिली जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के समर्थक और कल्याण शहर के शिवसेना उपाध्यक्ष हर्षवर्धन पलांडे पर तीन से चार अज्ञात लोगों ने तलवार और लोहे के रॉड से हमला किया। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे कल्याण पूर्व में संतोषी माता रोड पर हुई।
पलांडे की दो उंगलियों और पैर में गहरी चोटें आई हैं और कल्याण के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने हमले के लिए शिवसेना के पूर्व पार्षद महेश गायकवाड़ (Mahesh Gaikwad) को जिम्मेदार ठहराया है, जो एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक हैं।
शिवसेना नेता ने कहा कि वह अपनी कार में किसी काम से जा रहे थे तभी तीन-चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और जानलेवा हमला किया। हालांकि गायकवाड़ ने आरोपों से इनकार किया है। गायकवाड़ ने अपने बचाव में कहा "जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। पलांडे पर हमले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस से विस्तृत जांच करने की मांग कर रहा हूँ, जिससे जनता को इस हमले की हकीकत का पता चल सके।"
इस बीच, शिवसेना नेता पलांडे पर हमले की जानकारी मिलते ही उद्धव ठाकरे गुट के कल्याण और उल्हासनगर के समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोलशेवाड़ी पुलिस (Kolshewadi Police) इस मामले की जांच कर रही है। फ़िलहाल किसी की गिरफ़्तारी की सूचना नहीं मिली है।