scriptमनपसंद सीट नहीं मिली, विधायक ने रोक दी ट्रेन | Shiv Sena MLA Hemant Patil holds up train for preferred berth | Patrika News

मनपसंद सीट नहीं मिली, विधायक ने रोक दी ट्रेन

locationमुंबईPublished: Apr 15, 2016 09:29:00 am

Submitted by:

santosh

ट्रेन में साइड बर्थ मिलने से नाराज शिवसेना विधायक ने ट्रेन ही रोक दिया। नांदेड़ से शिवसेना विधायक हेमंत पाटिल की हरकत से दो हजार यात्रियों को असुविधा हुई और ट्रेन एक घंटे की देरी से चली।

train

train

ट्रेन में साइड बर्थ मिलने से नाराज शिवसेना विधायक ने ट्रेन ही रोक दिया। नांदेड़ से शिवसेना विधायक हेमंत पाटिल की हरकत से दो हजार यात्रियों को असुविधा हुई और ट्रेन एक घंटे की देरी से चली।
विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद पाटिल को उनके क्षेत्र में वापस जाने के लिए देवगिरि एक्सप्रेस में सेकंड एसी कोच की व्यवस्था की गई थी, उन्हें साइड बर्थ 35 और 36 सीट मिली। जिससे नाराज हुए पाटिल और उनके सहयोगी ने बार-बार चेन खींचकर ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर ही रोके रखा। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से ट्रेन को निर्धारित समय 9.10 मिनट पर छूटना था, वह 9.57 मिनट पर छूट सकी। शिवसेना विधायक और उनके सहयोगियों ने मस्जिद स्टेशन पर फिर से ट्रेन रोक दी।

दो और ट्रेनें लेट
इस कारण दो और लंबी दूरी की ट्रेन सिद्धेश्वर एक्सप्रेस और सीएसटी-मंगलौर एक्सप्रेस 15 मिनट देरी से चलीं। चार लोकल ट्रेन भी बाधित हुईं और एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर जमा रही। सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो